अररिया, नवम्बर 18 -- जोकीहाट को भ्रष्टाचार मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता होगी: एमआईएम विधायक लोगों से कहा जोकीहाट विधायक: शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाई जाएगी व्यापक सुधार पलासी, एक संवाददाता जोकीहाट विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के मोहम्मद मुर्शीद आलम की जीत से समर्थकों में उत्सवी माहौल हैं। समर्थक उनके मिलकर जीत की बधाई दे रहे हैं। सोमवार को सैकड़ो समर्थकों ने उनके निज आवास पहुँच कर उन्हें जीत की बधाई दी। इससे पूर्व रविवार को भटवार गांव गौरव चौधरी,धीरज झा,दिवाकर चौधरी,अभिषेक झा,चंदन झा,अमित मिश्रा,अमरदीप झा आदि ने नव निर्वाचित विधायक मो मुर्शिद आलम को अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी। बधाई देने वालो में प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, मोहम्मद अली, दयानंद चौधरी, शाहबाज आलम, मुन्ना मंडल, शमशाद आलम, फिरोज आलम, आदि शामिल हैं। इस मौ...