अररिया, जून 24 -- जोकीहाट(एस)। प्रखंड मे़ं होने वाली पंचायत उप चुनाव के मद्देनजर हुई नामांकन के बाद सोमवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के बाद चार सरपंच के पंच को निर्विरोध घोषित किया। एक अभ्यर्थी का उम्र 21 साल से कम होने पर नामांकन रद्द कर दिया गया। जबकि गैरकी मसूरिया व बागढहरा पंचायत में एक-एक वार्ड सदस्य पद पर व गिरदा, तारण व मटियारी पंचायत में एक-एक पंच पर चुनाव कराया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...