अररिया, मई 31 -- जोकीहाट, (ए.सं) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में से तीन हजार लोगों का आयुष्मान बनाया गया है। यह जानकारी बीडीओ संयम राज ने दी। बताया कि आयुष्मान कार्ड धारियों का अब पांच लाख तक का मुफ्त ईलाज हो पाएगा। इधर बीडीओ संयम राज ने शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित की गई कई शिविर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। बीडीओ श्री राज ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के सभी पंचायतों में लगाया गया शिविर लगाया गया था। जो शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...