अररिया, नवम्बर 13 -- जिले के एक निवर्तमान व तीन पूर्व मंत्रियों का भी आज खुलेगा किस्मत का पिटारा पार्टी के साथ-साथ खुद जीते तो बिहार सरकार के मंत्रीमंडल में मिल सकती है जगह अररिया, वरीय संवाददाता शुक्रवार को जिले के छह विस क्षेत्र के 61 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने वाला है। मतगणना शुरू होने के कुछ ही घंटे के बाद से ही रूझान भी मिलना शुरू हो जाएगा। परिणाम को लेकर प्रत्याशियों में मतदान के बाद से ही बैचेनी बढ़ी हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो जोकीहाट छोड़ अन्य सभी पांच विधान सभा में आमने-सामने टक्कर के आसार हैं। वहीं इस चुनाव में जिले के एक निवर्तमान के साथ-साथ तीन पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। आज इन चारों निवर्तमान व पूर्व मंत्रियों की भी किस्मत का पिटारा खुलने वाला है। पार्टी के साथ-साथ यदि ये वे खुद जीते तो म...