अररिया, नवम्बर 16 -- बाढ़ और भ्रष्टाचार हैं प्रमुख समस्याएं, दक्षिणी क्षेत्र के विकास को देनी होगी तरजीह परवेज आलम अररिया, संवाददाता जोकीहाट में एमआईएम के टिकट पर मुर्शीद आलम की पहली बात जीत पर कई पहलुओं से विश्लेषण की गुंजाइश है। मुर्शीद आलम की जीत और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के दोनों पुत्रों सरफराज आलम और शाहनवाज आलम की करारी हार के कई मायने निकाले जा सकते हैं। जोकीहाट की राजनीति पर मजबूत पकड़ रखने वाले जानकार इस परिणाम को अलग अलग नजरिए से देख भी रहे हैं। वहीं इतना तो तय हो चुका है कि जोकीहाट की बागडोर अब तस्लीमुद्दीन परिवार के हाथ से निकल कर दूर जा चुकी है। परिवार में सत्ता की वापसी होगी या नहीं ये भविष्य के गर्भ में है। आज का सच ये है कि जोकीहाट के नए विधायक मुर्शीद आलम हैं और दूसरा सच ये है कि जोकीहाट की राजनीति को स...