अररिया, सितम्बर 21 -- जोकीहाट, (एस)। शिक्षक नियोजन संबंधी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने के मामले में पछियारी पिपरा के वर्तमान सचिव सतीश कुमार ने तत्कालीन पंचायत बलराम कुमार भास्कर पर महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई डीपीओ के निर्देश पर कराया गया है। दर असल पछियारी पीपरा पंचायत में हुए शिक्षक नियोजन का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। इस मामले को निष्पादन के लिए हाईकोर्ट से नियोजन संबंधी अभिलेखों की मांग डीपीओ के माध्यम से तत्कालीन पंचायत सचिव से की गई थी। इसके लिए कई बार स्मरण दिया गया। लेकिन तत्कालीन पंचायत सचिव द्वारा अभिलेख उफलब्ध नहीं कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...