अररिया, सितम्बर 24 -- जोकीहाट, (एस) केरल कमाने गए जोकीहाट थाना क्षेत्र के हरदार पंचायत के कजलेटा गांव के मजदूर हजरत अली (31 वर्ष ) की छत से गिरने से मौत हो गई। इनका शव उनके पैतृक गांव कजलेटा गांव लाया गया। जहां उनके पार्थिव शरार को भारी सिसकियों के बीच सुपूर्द ए खाक कर दिया गया। पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मंजर आलम ने बताया कि वह केरल में घर का पेंट का काम करता था। इस दौरान उसका पैर फिसल जाने के कारण वह छत से गिर गया। इससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हजरत अली को छोटे छोटे बच्चे भी हैं, जो अब बेसहारा हो गया। इधर सूचना मिलने पर विधायक शाहनवाज आलम मृतक के घर जाकर पीड़ित परिजनों को को सांत्वावना दी। इसके साथ ही केरल सरकार से मुआवजा की मांग की। इधर इस घटना के बाद से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

ह...