अररिया, नवम्बर 15 -- अररिया, संवाददाता जिले में हुए विधानसभा चुनाव में फारबिसगंज और जोकीहाट में तीन दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा। शुक्रवार को हुई मतगणना की समाप्ति पर जिला प्रशासन द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक फारबिसगंज के भाजपा प्रत्याशी और इसके पूर्व दो बार लगातार विधायक रह चुके विद्यासागर केसरी को कांग्रेस के युवा प्रत्याशी और पहली बार चुनाव लड़ने वाले मनोज विश्वास ने 76 मतों से पराजित कर दिया। इसी प्रकार जोकीहाट विधानसभा से निवर्तमान विधायक राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम और उनके बड़े भाई जनसुराज उम्मीदवार सरफराज आलम के साथ साथ राज्य के पूर्व मंत्री जदयू प्रत्याशी मंजर आलम भी चुनाव हार गए। ग़ौरतलब है कि शाहनवाज और सरफराज दोनों की पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...