अररिया, सितम्बर 24 -- असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र, अफवाह फैलाने वालों को पुलिस करेगी चिह्नित पंडालों में प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी, दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी जोकीहाट में शांति समिति की बैठक आयोजित जोकीहाट, (एस)। जोकीहाट थाना में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जोकीहाट थानेदार राजीव कुमार झा ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक रहेगी और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र बनी रहेगी। अफवाह फैलाने वालों को पुलिस चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करेगी। कहा कि जुलूस में नशे के हालत में पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा अपर था...