अररिया, अक्टूबर 8 -- जोकीहाट, (ए सं) बकरा नदी की जल स्तर में हुइ वृद्धि के साथ प्रखंड क्षेत्र के निचली इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। हालांकि फिलहाल इस पानी से क्षेत्र के लोगों को जानमाल की कोई खतरा नही है। लेकिन कई जगहों के डायवर्सनों में बाढ़ का पानी भर जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है। जानकारी के मुताबिक बोड़ैल से करहरा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर खोढ़ा धार, उदाहाट से भंसिया मार्ग पर डोहरी धार , तुरकैली सूर्जापूर मार्ग पर अजगरा धार के पास बने डायवर्सन में पानी भर जाने लोगों का अवागमण प्रभावित है। इधर जलस्तर में वृद्धि के साथ बकरा नदी में कटान भी तेज हो गइ है। जिससे नदी किनारे बसे गांव के लोगों में चिंता बढ़ी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...