अररिया, अक्टूबर 13 -- गिरफ्तार बदमाश के घर से 50 हजार जाली नोट किया बरामद ग्रामीण इलाकों में सक्रिय जाली नोट के धंधेबाजों पर कसा जाएगा शिकंजा: एसपी अररिया,निज संवाददाता जिले के जोकीहाट स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार की सुबह लूट हुई लूट का पुलिस ने दो घंटे में उद्वेदन कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई 50 हजार रुपए, दो पिस्टल,पांच कारतूस बरामद किया है। यही नहीं गिरफ्तार बदमाश के घर से पुलिस ने 50 हजार जाली नोट भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश जोकीहाट थाना क्षेत्र के ही मटियारी गांव का रहने वाला मो रोजीद उर्फ सद्दाम और मो जाहिद है। रविवार की शाम पुलिस ऑफिस में एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पेट्रोल पंप लूट का दो घंटे में उद्वेदन किया गया है। लूट में शामिल बदमाश के घर से 50 हजार जाली नोट बरा...