अररिया, अप्रैल 20 -- जोकीहाट, (एस) प्रखंड के केलाबाड़ी से मसूरिया गांव जोड़ने वाली पक्की सड़क की स्थिति जर्जर है। हाल यह है कि यह सड़क वर्तमान में गड्ढे में तब्दील है। यही नही पिच के क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क पर बिछा गिट्टी बाहर निकल गया है। इससे इस सड़क से होकर चलने में काफी परेशानी हो रही है। जबकि प्रखंड के एक बड़ी आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण करीब दस साल पहले कराया गया था। इस दौरान इस सड़क का रखरखाव नहीं कराया गया। जिसकी वजह से सड़क की स्थिति जर्जर है। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क से होकर गुजर ने में लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मती करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...