अररिया, अगस्त 20 -- जोकीहाट, (एस)। प्रखंड के तुरकैली चौक से बेलवा पुल जोड़ने वाली सड़क के बीच अजगरा धार पर बना अर्द्धनिर्मित पुल करीब दस साल बाद भी मुकम्मल नहीं हो पाया है। इससे आवागमन को लेकर लोग परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अजगरा धार पर पुल का निर्माण नहीं होने से लंबे समय से लोगों का यातायात प्रभावित है। हल्की बारिश में इस जगह पर डायवर्सन से पार उतरना लोगों को मुश्किल हो जाता है। यही नही बारिश के दिनों में डायवर्जन में पानी भर जाने से लोगों का यातायात ठप हो जाता है। इससे करीब छह माह लोग परेशान रहते हैं। प्रभावित यातायात को लेकर लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि अजगरा धार पर पुल निर्माण कराए जाने की लोगों की बहुत ही पुरानी मांग है। पुल निर्माण कराये जाने को लेकर रहनुमा से लेकर प्रशासन से गुहार लगाई गई है। आश्वासन भी मिल...