घाटशिला, अप्रैल 9 -- जादूगोड़ा । यूसील प्रबंधन से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार सुबह आठ बजे से ही जोआर संगठन के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली के नेतृत्व एवम् भागीदारी पार्टी पी कार्यकर्ताओ कि उपस्थिति यूसील रियर गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया । इसकी जानकारी देते हुए घनश्याम बिरूली ने कहा कि पूर्व में हमारी पांच सूत्री मांगो को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया था जिसपर किसी प्रकार की पहल नहीं किया गया । जबकि हमें आश्वासन दिया गया था कि जल्द वार्ता का आयोजन कर इन मामलों पर चर्चा किया जाएगा । परन्तु प्रबंधन ने एक ना सुनी । जिससे कि गुस्साए संगठन के लोग एवम् विस्थापितों द्वारा गेट जाम करने का निर्णय लिया । वहीं गेट जाम से यूसी ल में अयस्क ढुलाई करने वाली वाहनों का परिचालन भी ठप कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...