जमशेदपुर, जुलाई 4 -- सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा में चोरों ने मनिहारी दुकान से बुधवार रात करीब 80 हजार के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने दुकान की छत का एसबेस्टस तोड़कर भीतर घुसने के बाद घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस वक्त हुई, जब स्थानीय लोगों ने दुकान की मालकिन गीता देवी को सूचना दी। गीता देवी ने बुधवार रात करीब 9.30 बजे अपनी दुकान को बंद किया था। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पहुंचीं तो देखा कि छत पर लगा एस्बेस्टस हटाया गया है और भीतर रखा कीमती सामान गायब है। गीता देवी के परिजन हरेंद्र सिंह ने सुंदरनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कि...