नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- अक्षय कुमार अपनी कोर्ट रूम ड्रामा जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट से लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कानपुर में हुआ, जहां अक्षय कुमार फिल्म की कास्ट के साथ पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से गुटखा (पान मसाला/तंबाकू) खाने पर सवाल किया गया। इस पर अक्षय गुटखे की बुराई करके बात टाल दी।गुटखे पर पूछा सवाल जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो वायरल है। इसमें अक्षय कुमार से एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि इवेंट में एंकर ने कहा कि कानपुर के लोग गुटखा दबाकर बात करते हैं। इस पर अक्षय कुमार का क्या कहना है। रिपोर्ट ने पूछा, आपको लगता है कि यहां पर लोग ऐसे ही हैं? इस पर अक्षय बोले, 'मैं तो कहता हूं कि गुटखा नहीं खाना चाहिए।' रिपोर्टर बोली तो अक्षय ने चुप कर दिया और बोले, मैं...