मोतिहारी, जुलाई 5 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान के बोले मोतिहारी का असर दिखने लगा है। प्रसिद्ध ब्रिटिश उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों व शहर में सक्रिय क्लब के पदाधिकारियों ने शहर के ज्ञानबाबू चौक के समीप अवस्थित जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली पर स्वच्छता सह पाैधरोपण कार्यक्रम चलाया। ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रसिद्ध उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली पर आयोजित स्वच्छता सह पौधरोपण कार्यक्रम में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, रोटरी लेक टाउन, भारत स्काउट एंड गाइड, ग्रीन एंड क्लीन संस्था, हिंदी बाजार व्यावसायिक संघ, जानपुल व्यवसायी संघ के पदाधिकारी समेत दर्जनों की संख्या में समाजसेवी शामिल हुए। अभियान में शामिल सभी लोगों ने मुक्त कंठ से जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली ...