देहरादून, सितम्बर 13 -- मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट भूमि मामले में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में पार्टी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रविवार को प्रदेशव्यापी पुतला दहन का कार्यक्रम घोषित किया है। पार्टी ने पूरे मामले हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह घोटाला प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा, जिसमें मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट की 142 एकड़ बेशकीमती जमीन एक कंपनी को कौड़ियों के भाव मात्र एक करोड़ रुपये के किराए पर 15 साल की लीज पर दे दी। धस्माना ने कहा कि भूमि के आवंटन के लिए अपनाई गई निविदा प्रक्रिया पूर्ण रूप से गलत है और इस निविदा प्रक्रिया में भा...