बरेली, नवम्बर 29 -- - गमगीन माहौल में सुपर्द-ए-खाक,हर आंख हुई नम बहेड़ी। जॉर्जिया में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे रहपुरा गनीमत निवासी मोहम्मद सफवान का शव शनिवार शाम गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। सात दिन पहले 22 नवंबर को जॉर्जिया में हादसे में एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई थी। शव के भारत लौटने के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया। नम आंखों से हजारों लोगों ने सफवान को अंतिम विदाई दी और उन्हें गमगीन माहौल में सुपर्द-ए-खाक किया गया। मोहम्मद सफवान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप (जॉर्जिया) में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र थे। कोर्स पूरा होने में कुछ माह ही बचे थे। बीते 22 नवंबर की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी के बाहर एक पहाड़ी इलाके में घूमने गए थे, जहां अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई...