नई दिल्ली, मई 16 -- अल्बानिया के तिराना में आयोजित यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट (EPC) शिखर सम्मेलन में अनोखा नजारा देखने को मिला। अल्बानियाई प्रधानमंत्री एदी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत रेड कार्पेट पर घुटने टेककर किया। इस घटनाक्रम ने वैश्विक मंच पर लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, मेलोनी के आने पर रामा लाल कालीन पर घुटने के बल बैठ गए और उनका अभिवादन किया। इस पर मेलोनी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'एदी, रुक जाओ!' यह भी पढ़ें- भारत बड़े पैमाने पर पानी निकालने वाला है, पाकिस्तान में इस प्रोजेक्ट पर मची दहशत यह भी पढ़ें- फुस्स मिसाइलों से खिलौने तक झटके पर झटका,चीन में कई कंपनियां बंद; विरोध-प्रदर्शन सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर इसे लेकर खूब ...