बरेली, नवम्बर 26 -- बहेड़ी। देवरनियां के रहपुरा गनीमत गांव निवासी मोहम्मद सफवान जॉर्जिया में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। रविवार सुबह विश्वविद्यालय के बाहर पहाड़ी इलाके में दोस्तों के साथ घूमते समय उसका पैर फिसलने से वह खाई में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने सरकार से सफवान का शव जल्द घर भिजवाने की मांग की है। मोहम्मद सफवान जॉर्जिया की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था। सफवान ने 2021 में यूक्रेन में पढ़ाई शुरू की, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पढ़ाई बीच में रुकने पर जॉर्जिया शिफ्ट होना पड़ा। रविवार सुबह परिवार को दूतावास से घटना की सूचना मिली तो परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। मृतक के पिता इरफान अहमद सेवानिवृत्त दरोगा हैं। उन्होंने बताया कि हमने बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था, बेटा उनक...