नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- जॉर्जिया की सत्ताधारी पार्टी जॉर्जियन ड्रीम ने हाल ही में हुए स्थानीय चुनावों में जीत हासिल की है। पार्टी ने राजधानी त्बिलिसी सहित देश के सभी बड़े शहरों और 50 से अधिक नगरों में मेयर और नगर परिषद के चुनावों में सफलता हासिल की है। हालांकि, यह चुनाव विवादों में रहा है, जिसका मुख्य विपक्षी दलों ने इसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए बहिष्कार किया था। उनका कहना है कि सरकार यूरोपीय संघ में शामिल होने की प्रक्रिया को रोक रही है, जो जॉर्जिया के लिए महत्वपूर्ण है। पिछले साल नवंबर से लोग इसके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को त्बिलिसी में 10,000 से ज्यादा लोग राष्ट्रपति भवन के पास जमा हुए। आंसू गैस का इस्तेमाल किया पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इस दौरान पांच ल...