प्रयागराज, मई 19 -- भीषण गर्मी में शहर के पॉश जॉर्जटाउन क्षेत्र के निवासियों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ेगी। 19 मई से 30 मई तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग यह कटौती 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जॉर्जटाउन के अंतर्गत होने वाले अंडरग्राउंड लाइन और कंडक्टर परिवर्तन कार्य के चलते करेगा। यह कटौती लाउदर फीडर, एएन झा फीडर और लिडिल फीडर से जुड़े इलाके लाउदर रोड, बाबाजी का बाग, मालवीय रोड, एमजी मार्ग, पन्ना लाल रोड, एएन झा मार्ग, लिडिल रोड और छितपुर आदि को प्रभावित करेगी। सबसे ज्यादा परेशानी पानी की होगी, क्योंकि बिजली न होने से मोटर नहीं चलेगी। ऐसे में स्थानीय नागरिकों को पानी का इंतजाम पहले से करके रखना होगा। बिजली विभाग ने कहा है कि यह कार्य आरडीएसएस व सीएम ग्रिड योजना के तहत किया जा रहा है और लोगों स...