जौनपुर, जून 11 -- जौनपुर,संवाददाता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय और परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर रहे मेधावियों के लिए सुनहरा अवसर है कि उन्हें पढ़ाई के दौरान ही जाब मिल जाए। छात्रों के लिए 12 और 13 जून को जॉब फेयर-2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। विवि से मिली जानकारी के अनुसार छह सौ नौकरी लेकर विभिन्न कम्पनी आ रही है। केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 12 और 13 जून को आयोजित रोजगार मेले में विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक के अंतिम वर्ष और पास आउट विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए तैयारी की गई है। इसमें देश की प्रतिष्ठित 8 कंपनियों में विभिन्न पदों पर जॉब देने के लिए प्रक्रिया की जाएगी। कुलपति प्रो. व...