बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- जॉब कैम्प : रिक्तियां 600, तो शामिल हुए 122 युवा और 49 हुए चयनित श्रम संयुक्त भवन में लगा जॉब कैंप, प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के बाद दिया पत्र जिला नियोजनालय ने युवाओं को योजनाओं की दी जानकारी स्टडी व टूल किट के लिए युवा 10 तक करें आवेदन फोटो : वैकेंसी : श्रम संयुक्त भवन में जॉब कैंप के दौरान युवाओं को योजनाओं व जॉब कैंप के बारे में जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम संयुक्त भवन में जॉब कैंप लगा। इसमें 600 पदों के लिए मैट्रिक पास 18 से 40 साल तक के युवाओं का चयन किया जाना है। इस साक्षात्कार में 122 युवा शामिल हुए। इनमें से 49 युवाओं का चयन किया गया। उन्हें नियोजन पत्र दिया गया। इस कैंप में आए सभी युवाओं को जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास ने विभिन्न योजन...