लखीसराय, अप्रैल 18 -- लखीसराय। शहर के वद्यिापीठचौक के निकट स्थित राजकीय आईटीआई प्रशक्षिण संस्थान में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 62 प्रतिभागी शामिल हुए। 40 का चयन विभन्नि जॉब के लिए सुनश्चिति किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय कहा कि श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय कार्यालय के तत्वाधान में यह रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। निदेशक नियोजन एवं प्रशक्षिण बिहार पटना, उप निदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल भागलपुर एवं सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के नर्दिेशानुसार वद्यिापीठ चौक सलोनाचक में सुबह 11 से दोपहर चार बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हायर एप्लीन्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के द्वारा एनएपीएस, जीएस के पद के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को जॉब का अवसर प्रदान किया गया। इस...