सुपौल, फरवरी 6 -- वीरपुर। पीएम आवास योजना के सर्वे को जॉब कार्ड बनाने में हो रहे विलंब के कारण रफ्तार धीमी है। सर्वे 10 जनवरी से शुरू हुआ। 25 दिन का वक्त बीत गया, लेकिन बसंतपुर के किसी भी पंचायत में दौ सौ का आंकड़ा नहीं छू पाया है। जिस पंचायत में आवास सहायक सर्वे कार्य कर रहे हैं वहां स्थिति थोड़ी अच्छी है वे डेढ़ सौ के करीब हैं, जबकि जिन चार पंचायत में सर्वे कार्य रोजगार सेवक के जिम्मे हैं वहां की स्थिति काफी दयनीय है। बसंतपुर प्रखंड के 14 में से चार पंचायत बलभद्रपुर, रतनपुर, बसंतपुर एवं हृदयनगर में सर्वे कार्य रोजगार सेवक के जिम्मे है। अधिकांश लाभुकों के पास जॉब कार्ड नहीं हैं जो मनरेगा से बनते हैं। लाभुक को जॉब कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है, जबकि बिना जॉब कार्ड के सर्वे में नाम नहीं जुट सकता है। यह समस्या लाभुकों को बेचैन कर रही है। स...