मिर्जापुर, मई 12 -- पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासी एक युवक ने पटेहरा स्थित डाकघर में तैनात एक पोस्टमैन पर जॉब कार्ड बनवाने के लिए सात सौ रूपये लेने का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। गांव निवासी निखिलेश गुप्ता ने बताया कि डाकघर में तैनात एक पोस्टमैन लगभग 20 दिन पहले चाची का पैन कार्ड देने घर आया था। उसी समय जाबकार्ड बनवाने के लिए 700 रूपये ले लिया। लगभग 20 दिन बीतने के बाद न हमारा जाबकार्ड बना और न ही पोस्टमैन पैसा वापस कर रहा है। पैसा मांगने पर उल्टा देख लेने की धमकी भी दे रहा है। पीड़ित ने पोस्टमैन के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...