कटिहार, फरवरी 28 -- डंडखेरा। प्रखंड के मनरेगा कार्यालय का प्रखंड बीडीओ शुभम प्रकाश ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मनरेगा जॉब कार्ड के वितरण को लेकर गहन समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ ने जॉब कार्ड बनवाने आए लाभार्थियों से भी बात की और किसी प्रकार की परेशानी होने पर संपर्क करने की भी बात कही। उन्होंने पंचायत रोजगार सेवक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जॉब कार्ड निर्गत करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 50 आवेदन लम्बित जॉब कार्ड के लिए 50 आवेदन लंबित है के मामले पर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत निष्पादन करने का आदेश दिया। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निरीक्षण के समय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे। अब तक 3187 लाभार्थियों के बीच जॉब कार्ड का वितरण कर ...