चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा प्रखंड के देवांबीर पंचायत के विभिन्न गांवों के करीब 60 मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने के आवेदन जमा करने के बाद भी करीब एक से डेढ माह बाद जॉब कार्ड नहीं बन पाया है। जिससे उन्हें मनरेगा में काम नहीं मिल पा रहा है। यह शिकायत देवांबीर पंचायत के कुछ महिला मजदूरों ने बीडीओ सोमनाथ उराँव से की है। देवांबीर पंचायत के मजदूरों ने इस संबंध में गुरुवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ को एक लिखित शिकायत करने के साथ उनका जॉब कार्ड जल्द बनाने की गुहार लगायी है। शिकायत में महिला मजदूरों ने बताया कि अक्टूबर व नवम्बर माह में देवांबीर पंचायत के 85 मजदूरों ने जॉब कार्ड के लिए रोजगार सेवक के पास आवेदन दिया था। लेकिन, अब तक सिर्फ 25 मजदूरों का जॉब कार्ड बना है। जबकि, 60 मजदूर जॉब कार्ड नहीं बनने को कारण मन...