गया, मार्च 1 -- जॉब कार्ड के लिए दो-दो सौ की वसूली पर शेरघाटी में शोर शराबा जॉब कार्ड बनाने के नाम पर खुलेआम रिश्वतखोरी से लगातार हो रहा हंगामा ब्लाक प्रमुख और मुखिया की सिफारिश भी हो रही नाकाम मनरेगा पीओ ने किया आरोपों से इनकार फोटो न्यूज, इनटरऐक्टिव के लिए तस्वीरें शेरघाटी, निज संवाददाता शेरघाटी में मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड बनाने के लिए जरूरतमंदों से 200-200 रुपये की खुलेआम वसूली का आरोप लग रहा है। इसको लेकर लगातार प्रखंड कार्यालय में शोर शराबा और हंगामा की स्थिति बन रही है। इसके बावजूद रिश्वतखोरी के इस खेल पर काबू नहीं पाया जा सका है। हालत यह है कि मनरेगा कर्मियों की हठधर्मी के कारण ब्लाक प्रमुख और पंचायत प्रतिनिधियों की पैरवी भी जरूरतमंदों के काम नहीं आ रही है। शनिवार को भी प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए लोगों से रिश्वत की डिमांड...