मधुबनी, दिसम्बर 4 -- अंधराठाढ़ी,निज संवाददाता। प्रखंड की सभी 18 पंचायतों मे मनरेगा जॉब कार्ड का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन द्वारा ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेज करते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं होने पर जॉब कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। इसलिए सभी जॉब कार्ड धारियों को ससमय अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रौशन ने बताया कि रोजगार सेवक गांव-गांव जाकर जॉब कार्डधारियों का ई-केवाईसी कर रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को जलसैन पंचायत के जमैंला गांव में रोजगार सेवक रविशंकर प्रसाद ठाकुर ने घर-घर जाकर ई-केवाईसी अभियान को गति दी थी। उनके अनुसार जलसैन पंचायत में कुल 3300 जॉब कार्डधारी पंजीकृत हैं। इनमें...