मधेपुरा, दिसम्बर 4 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।मनरेगा कार्यालय में कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मनरेगा पीओ अभिषेक आनंद ने की। बैठक में पीओ ने कहा कि प्रखंड में 15 दिसंबर तक सभी रोजगार सेवक अपने पंचायत के जॉब कार्डधारी का ईकेवाईसी शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पंचायतों में पौधरोपण अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का निर्देश सभी पीआरएस को दिया। बैठक में किचन गार्डन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। जिस पंचायत में योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है, उसको बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न योजनाओं से संबंधित चर्चा की गयी। मौके पर जेई मुकेश कुमार मुकुंद, प...