नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सैनिक स्कूल झांसी ने पीजीटी, टीजीटी समेत 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ तय पते पर डाक से भेज दें। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है... पीजीटी गणित, पद : 01 पीजीटी भौतिकी, पद : 01 पीजीटी जीवविज्ञान, पद : 01 योग्यता (उपरोक्त तीन पद) : संबंधित विषय में 50 फीसदी अंको के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही बीएड किया हो। या संबंधित विषय में तीन वर्षीय बीएड-एमएड किया हो। पीजीटी कंप्यूटर साइंस, पद : 01 योग्यता : 50 फीसदी अंको के साथ कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी/एमसीए या एमई या एमटेक किया हो। साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड-एमएड किया हो...