नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर हाइड्रो ग्राफिक सर्वेयर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर को 14 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आईडब्ल्यूएआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है.... लोअर डिवीजन क्लर्क, पद : 04 योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास हो। - कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग गति होनी चाहिए। वेतनमान : 20,200 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम आयु 27 वर्ष से कम हो। जूनियर हाइड्रो ग्राफिक सर्वेयर, पद : 09 योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हो। या - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और हाइड्रोग्राफी/भूमि सर्वेक्ष...