नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- रक्षा मंत्रालय के अधीन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन सी के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां पंचकूला (हरियाणा) में स्थायी तौर पर की जाएंगी। आईटीआई/डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी, कुल पद : 05 (विभाग के अनुसार रिक्तियां) इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 03 मेकेनिकल, पद : 02 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो। वेतनमान : 24,500 से 90,000 रुपये। टेक्नीशियन (सी), कुल पद : 10 (विभाग के अनुसार रिक्तियां) इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 08 फिटर, पद : 02 योग्यता : संबंधि...