चाईबासा, नवम्बर 5 -- जगन्नाथपुर। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा की जेल से रिहाई की मांग को लेकर पार्टी ने हटगमहरिया और जगन्नाथपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में मजदूर और किसान शामिल हुए। तिरियां ने बाजार में आए मजदूर और किसानों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक और मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी किसान मजदूरों की आवाज को दबाने के लिए एक साजिश के तहत जॉन मिरन मुंडा को उस केस में जेल भेजा गया है जिसमें वे पहले ही बरी हो चुके थे। उन्होंने कहा, जिले के जिला प्रशासन और विधायक मंत्रियों को समझ है कि यहां के खनिज और मजदूर की मजदूरी को कैसे लूटना है। लूटने से पहले जॉन मिरन मुंडा को जेल भेजना जरूरी था क्योंकि जनता के बीच उ...