नई दिल्ली, अगस्त 12 -- जॉन अब्राहम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं तेहरान जो 2012 में इजरायली राजनयिकों पर हुए हमलों से प्रेरित है। हाल ही में जॉन ने छावा और द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बात की थी जो बॉक्स ऑफिस पर चली, लेकिन फिर भी कन्ट्रोवर्सी में रही। जॉन ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस विचारधारा में शामिल होने से क्यों कतराते हैं।क्या बोले जॉन वह बोले, 'हमें सेंसरशिप चाहिए, लेकिन जिस तरह से इसकी निगरानी की गई है... वह थोड़ा सवालिया है। वे हमारे साथ अच्छे रहे हैं, लेकिन मैं हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर जिम्मेदार भी रहा हूं। मैं ना तो राइट और ना ही लेफ्ट विंग हूं। मैं राजनीति से दूर रहता हूं।'कैसी फिल्में बनाना जॉन को पसंद जॉन ने आगे कहा, 'मेरे लिए चिंता की बात यह है कि राइट विंग फिल्मों की बड़ी ऑडियंस है और तब आप खुद से बतौर फिल्ममेकर पूछते...