नई दिल्ली, अगस्त 8 -- बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अमेरिका की नई व्यापार नीति पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने समझाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ का सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा खासकर फार्मा, टेक्सटाइल्स और आर्ट एंड कल्चर जैसे सेक्टर्स पर। जॉन अब्राहम ने इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सीमा पार से जुड़े विवादों के बारे में ज्यादा पता नहीं है, लेकिन इतना जरूर पता है कि यह टैरिफ आर्ट सेक्टर को भी प्रभावित करेगा क्योंकि हमारी पूरी अर्थव्यवस्था इस बात पर टिकी है कि GDP कैसा प्रदर्शन करती है। उन्होंने बताया कि क्रॉस-बॉर्डर वाला हिस्सा तो अभी बहुत छोटा है, असली चिंता तो इन टैरिफ को लेकर होनी चाहिए। जॉन ने जोर देकर कहा कि इसका असर बहुत बड़ा होगा सिर्फ बड़े सेक्टर ही नहीं, बल्...