नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग के साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्म जिस्म (2003) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। जॉन ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। इसी बीच अब जॉन ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुद के आउटसाइडर होने को लेकर रिएक्ट किया।'मैं खुद को एक्सीडेंटल मॉडल कहता हूं' जॉन अब्राहम ने हाल ही में इंडिया टुडे को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने आउटसाइडर और नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैं खुद को एक्सीडेंटल मॉडल कहता हूं क्योंकि मैं मीडिया प्लानर के तौर पर काम कर रहा था, ...