जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- जॉन्डिस वाले नवजात बच्चों को फोटो थेरेपी देने के बाद उनमें सीरम कैल्शियम और मैग्नीशियत की कमी हो जा रही है, जो बच्चों के लिए घातक हो सकता है। ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यह बात एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शिशु रोग विभाग की पूर्व शिक्षिका डॉ. सिंपल शालिनी मिंज के शोध में सामने आई है। वह अभी दुमका मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उनका शोध एशियन जर्नल ऑफ फार्मास्यूटिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है। डॉ. मिंज ने यह शोध कोल्हान प्रमंडल के नवजात बच्चों पर किया है। इन बच्चों को जन्म के दौरान या तुरंत बाद जॉन्डिस हो गया था। इसपर उन्हें फोटो थेरेपी देने की जरूरत पड़ी। फोटो थेरेपी पर रखने के पहले बच्चों के सीरम कैल्शियम और मैग्नीशियम की जांच की गई। इसके बाद उन्होंने नवजात को फोटो थेरेपी ...