नई दिल्ली, जुलाई 23 -- जॉनी लीवर के बेटे को कैंसर था जिसके इलाज के लिए भारत के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे। जॉनी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि ट्यूमर इस तरह से नर्व्स में उलझा था कि उसे निकाला नहीं जा सकता था। वह बेटे को घुमाने यूएस ट्रिप पर गए। वहां चर्च गए तो एक पादरी ने हॉस्पिटल बताया और कहा कि जाओ परमेश्वर बेटे को ठीक करेगा। उनके बेटे का ऑपरेशन हुआ और कैंसर ठीक हो गया। जॉनी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने सारी बुरी आदतें छोड़ दीं।जब घटने के बजाय बढ़ने लगा ट्यूमर जॉनी लीवर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट पर थे। उन्होंने अपने बेटे की बीमारी के बारे में बात की। जॉनी बोले, 'मेरे बेटे के गले में गांठ हो गई थी और उसने कई इलाज करवाए जिसमें ऑपरेशन भी शामिल था। वे लोग ट्यूमर नहीं निकाल पा रहे थे क्योंकि ये नर्व्स में उलझा हुआ था। मुझसे कहा ग...