कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बन रहे जॉगर्स पार्क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे संवेदक द्वारा घटिया सामग्री, विशेषकर खराब गिट्टी और ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। शनिवार को नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और घटिया गिट्टी के उपयोग पर कड़ा ऐतराज़ जताया। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त घटिया गिट्टी को तुरंत हटाने का आदेश देते हुए स्वयं अपने सामने उसे फेंकवाया। उन्होंने कनिय अभियंता को निर्देश दिया कि घटिया सामग्री की अनुमति न दी जाए और निर्माण कार्य पूरी तरह एस्टीमेट के अनुरूप हो। ज्ञात हो कि इस पार्क का निर्माण कार्य बोकारो की अंशु कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है...