मथुरा, नवम्बर 25 -- तहसील में मनमानी पूर्ण रवैया किस तरह हावी है, इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश का भी नायब तहसीलदार ने अनुपालन नहीं किया। मांट मूला के दुर्ग सिंह ने एक शिकायत मांट मूला खादर में उसकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद सर्वे विभाग ने अपनी जांच आख्या तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन को सौंपी थी। इसमें लिखा था कि कब्जा करने वालों की विवादित गाटा संख्या में कोई जमीन अभिलेखों में दर्ज ही नहीं है। इस पर जैन ने अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश सर्वे विभाग के नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी निरीक्षक मांट को दिए गये, फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...