जमशेदपुर, मई 19 -- जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद अब 22 मई को विद्यार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट जारी कर दी जाएगी। साथ ही 26 मई को प्रोविजनल आंसर की भी जारी होगी, जिन पर कैंडिडेट 26 मई शाम 5:00 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। वहीं, 2 जून को फाइनल आंसर की और रिजल्ट भी जारी हो जाएगा। मालूम हो कि इस परीक्षा के आधार पर ही देश के सभी आईआईटी में दाखिला मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...