नई दिल्ली, अगस्त 11 -- टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को नागिन, दिल से दिल तक और बिग बॉस जैसे शोज में खूब पसंद किया गया। एक विज्ञापन से मशहूर हुई एक्ट्रेस अब पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिव हैं। लेकिन क्या आप जानते अपने करियर की शुरुआत में ही जैस्मिन एक ऐसी घटना का शिकार हुई जिसे वो आज तक नहीं भुला पाई। हाल में एक्ट्रेस ने एक डायरेक्टर की होटल के बंद कमरे में की गई बदतमीजी के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया वो फिर कभी किसी होटल रूम में ऑडियंस देने नहीं गईं।ऑडियंस जैस्मिन ने बताया कि एक बार ऑडिशन के लिए उन्हें जुहू के एक होटल में बुलाया गया था। वहां लॉबी में कई लड़कियां और एक्ट्रेसेस बैठी थीं। कई कोऑर्डिनेटर्स भी मौजूद थे। जब उनकी बारी आई, तो उन्होंने देखा कि कमरे में एक शख्स शराब पी रहा था और उन्हें सीन करने को कह रहा था। यहां तक कि कोऑर्डिने...