दिल्ली, फरवरी 23 -- चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए का आज महामुकाबला चल रहा है। दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आज आमने-सामने हैं। सभी भारतीय टीम इंडिया के जीत की दुआ कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज भारत के जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जैसे बीजेपी ने दिल्ली में जीत हासिल की थी, ठीक वैसे ही भारत आज पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा।दिल्ली में जैसे बीजेपी जीती, ठीक वैसे ही... राजौरी गार्डन विधायक मनजिंजदर सिंह सिरसा ने एएनआई से बातचीत में कहा कि जैसे भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव जीता था,उसी तरह भारत की भी जीत होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच काफी दिलचस्प है। हम चाहते हैं कि हमारा देश जीते और यह निश्चित रूप से जीतेगा। सिरसा ने कहा कि हमें आज ढोल बजाने का मौका मिलेगा और पाकिस्तान वालों को टीवी...