नई दिल्ली, अगस्त 25 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगले महीने होने वाले वैश्विक अयप्पा संगमम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को आमंत्रित करने के लिए केरल सरकार की आलोचना की है। बीजेपी ने कहा कि केरल सरकार का यह कदम 'हिटलर द्वारा यहूदियों का सम्मान करने जैसा है।' बीजेपी की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में मासिक धर्म की आयु वर्ग वाली महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के वामपंथी सरकार के 2018 के फैसले का जिक्र किया। चंद्रशेखर ने स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म के खिलाफ बयान का उल्लेख करते हुए केरल में मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में...