नई दिल्ली, फरवरी 13 -- पीएम नरेंद्र मोदी से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जैसा दूसरे देश हमारे साथ करेंगे, हम भी उनके साथ वैसा ही करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने नई टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर कर लिए हैं। ट्रंप की नई नीति से साफ है कि अगर भारत या कोई और देश अमेरिका पर टैरिफ लगाता है तो वो भी उतना ही टैरिफ लगाएंगे। इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था- आज का दिन बहुत बड़ा है, पारस्परिक शुल्क !!! अमेरिका को फिर से महान बनाएं। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि अगर कोई देश हम पर 100 फीसदी टैक्स लगाता है तो हम भी उसके साथ ऐसा ही करेंगे। ट्रंप इससे पहले ही इस तरह की सख्ती के संकेत दे चुके हैं। ट्रंप ने अब आधिकारिक तौर पर नई टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने नई टैरि...