इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फ़ोटो 3 सालाना उर्स कीं महफ़िल में कलाम पेश करते कव्वाल। इटावा,संवाददाता। आपसी सौहार्द की प्रतीक दरगाह अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खां में परंपरागत 101 वें चार दिवसीय सालाना उर्स का ऑनरेरी सेकेट्ररी हसनैन वारिस हनी वारसी के नेतृत्व में सुबह फजिर की नमाज के उपरांत कुरान ख्वानी से शुभारंभ हुआ। दरगाह वारसी पर उर्स के पहले दिन बाद नमाज़ फजिर कुरआन ख़्वानी हुई इसके बाद इमाम बारगाह शरीफ में दगाह वारसी के ऑनरेरी सेकेट्ररी हसनैन वारिस उर्फ हनी वारसी ने अलम पेश किया। इसके बाद हज़रत मज़हर अली शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह की ओर से हनी वारसी ने चादरें पेश कीं। इसके बाद हजरत मजहर अली शाह का कुल शरीफ हुआ। बाद नमाज़ ज़ोहर मीलाद शरीफ हुआ। बाद नमाज़ अस्र महफिले समां हुई जिसमें कव्वाल अफ्फान वारसी देवा शरीफ, राजा सरफराज रामपुर, अली वा...